अनशनकारी से वार्ता नहीं करने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया
अनशनकारी से वार्ता नहीं करने के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला गया
रिपोर्ट: राजेश कुमार वर्मा संग अब्दुल कादिर (जे०टी०न्यूज)
पूसा /समस्तीपुर (जे०टी० न्यूज ) । पूसा प्रखंड प्रशासन के द्वारा अनशनकारी से वार्ता नहीं करने के खिलाफ इनौस कार्यकर्ता द्वारा पंचायत के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए प्रतिरोध मार्च निकाला गया। इस जुलूस में आकोशित इनौस कार्यकर्ता अपने अपने हाथों में लाठी डंडा झंडा ले कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फिर अनशन स्थल पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। इस सभा की अध्यक्षता दिनेश कुमार सिंह एवं संचालन कुष्ण कुमार ने किया। जब की सभा को इनौस के नौशाद तोईदी, आसिफ होदा, राम कुमार, अमीत कुमार, रविन्द्र सिंह, महेश सिंह, उमेश सिंह टुन्टुन पासवान, राकेश राय, रविन्द्र राय, कुष्ण राय, सोनु कुमार, संतोष राय, मुखलाल कुमार, विकास कुमार, चन्द्रवीर कुमार, आदि मांगें पुरी होने तक अनशन जारी रहेगा। समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा