शहीद दिवस के अवसर पर गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया

 

जेटी न्यूज

दरभंगा ::-आज 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के गांधी सदन स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर माननीय प्रतिकुलपति प्रो. डॉली सिंहा पुष्पांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. रतन कुमार चौधरी, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ ए. के.झा ,कुलसचिव डॉ.मुस्ताक अहमद, निदेशक डब्लू आइ टी डॉ यू. के.दास,निदेशक सूचना विज्ञान संस्थान प्रो. डी. के.झा, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय प्रो. ए. के. मेहता, परीक्षा नियंत्रक डॉ एस.एन.राय,उप परीक्षा नियंत्रक डॉ.ए.एम.मिश्र,सी.सी.डी.सी डॉ एस. कुमार, एन.एस.एस.पदाधिकारी डॉ बी.बैठा एवं डॉ ए.पी. गुप्ता, पेंशन पदाधिकारी डॉ एस.पासवान, उपकुलसचिव प्रथम डॉ के.पासवान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।गांधीजी के प्रिय भजन’ वैष्णव जन तो …का श्रवण तथा दो मिनट का मौन रखा गया।निदेशालय के उपनिदेशक सह गांधी सदन प्रभारी ने धन्यावाद ज्ञापित किया।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button