पंचायत चुनाव के मद्देनजर भावी प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान शुरू

जेटी न्यूज

भगवानपुर,बेगूसराय : बिहार में वर्तमान पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल निकट भविष्य में पूरा होने वाला है । कभी भी चुनाव आयोग पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजाने वाला है, इसे लेकर डुगडुगी बजने से पूर्व ही पंचायत चुनाव के भावी उम्मीदवार क्षेत्र में मतदाताओं के बीच सम्पर्क बनाना आरंभ कर दिया है । किसी पंचायत में किस पद से कौन चुनावी मैदान में आयेगें, अभी से चेहरा स्पष्ट होने लगा है । मतदाता अभी से प्रत्याशियों का तार भियार करने लगे हैं । ऐसे बिहार के चुनाव में जातीय फैक्टर ज्यादा प्रभावी रहता है । वहीं पंचायत चुनाव में स्थानीय अर्थात् गांव बाद को ज्यादा तरजीह दी जाती है ।

अब चुनाव की चर्चा गांव की चौपाल से लेकर चाय पान की दुकान तक होने लगी है । जहां भावी प्रत्याशी अभी से जीत हार के लिए गोटी सेट करनें का जुगाड़ लगाने लगे हैं, वहीं मतदाता भी अच्छे-खराब का जोड़ घटाव करनें लगे हैं । प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के ज्यादातर वर्तमान जन प्रतिनिधियों का अगामी पंचायत चुनाव में पत्ता साफ होने के पूरे आसार हैं । सबसे ज्यादा मजेदार पद वार्ड सदस्य और मुखिया का है, जिसमें ज्यादा घमासान की संभावना है । पिछले चुनाव में जो सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की वावजूद इसके अगामी पंचायत चुनाव में वे मुखिया पद से चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक रहें हैं । चुनाव आयोग कुछ भी करले लेकिन चुनाव में सूरा और धन बल ही भारी पडे़गा। जिसमें अच्छे लोग पहले से अपने को पंचायत चुनाव से किनारे कर लिया है ।

Related Articles

Back to top button