प्रस्तावित नगर निगम में कृषि प्रधान गांवो को शामिल नहीं किया जाय : शाहीन


जे.टी.न्यूज़,
समस्तीपुर ::-
मंगलवार को समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने तारांकित प्रश्न संख्या – 1100 के द्वारा अनुo जाति/जनजाति छात्र – छात्राओं के लंबित छात्रवृति का मामला उठाया l उन्होंने कहा कि अनुo जाति/जनजाति कल्याण विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं को मिलने वाले पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति वित्तीय वर्ष 2017-18 से बंद रहने के कारण बच्चों को पढ़ाई में बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिससे उनका सर्वांगीण विकास अवरुद्ध है l बच्चो को ससमय छात्रवृति मिले इसके लिए बिहार सरकार को अपेक्षित व न्यायोचित पहल करना चाहिए l

वही दूसरी ओर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने सदन में प्रश्न कर समस्तीपुर शहर स्थित विगत कई वर्षो से बंद चीनी मिल को चालू कराने अथवा उस परिसर में उद्योगों की स्थापना की मांग सरकार से की l उन्होंने कहा कि बिहार के सभी जिलों में कृषि आधारित उद्योंगो को लगाने की जरुरत है l विधायक ने सदन में शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर बहाली कराने की भी मांग किया l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार विधानसभा में अपने सम्बोधन के क्रम में प्रस्तावित समस्तीपुर नगर निगम में कृषि प्रधान पंचायतो को शामिल किये जाने का विरोध किया तथा सरकार को पुनः अपने निर्णय पर विचार करने को कहा l उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कृषि प्रधान गांवों को नगर निगम में शामिल नहीं करें। क्योकि शामिल किये जाने वाले कई गांव शत प्रतिशत कृषि पर आधारित है। उन गांवों के लोग सब्जी, धान व गेहूं की खेती कर अपना जीवकोपार्जन करते है। नगर निगम बन जाने से जमीन का राजस्व, होल्डिंग टेक्स, घर बनाने के लिए नक्सा सहित ￰अतिरिक्त लोड बढ़ जाएंगे। जो भोले भाले कृषक के लिए अतिरिक्त बोझ होगा। विभिन्न कारणों से प्रत्येक वर्ष किसानों के फसल बर्बाद होते है। यहां के लोगो 90 प्रतिशत से ज्यादा किसान है। भारत सरकार के नियम के अनुसार जहां पर खेती योग्य भूमि व खेती करने वाले लोग हैं। उसे नगर निगम में शामिल नहीं किया जा सकता। निगम में शामिल करने से खेती योग्य भूमि में खेती करना किसानों के बूते से बाहर हो जाएगा। किसानों की खेती योग्य भूमि व्यापारियों व पूंजीपतियों के हाथाें चली जाएगी।

उन्होंने कहा कि समस्तीपुर को नगर निगम बनाने के निर्णय को कृषि व किसान हित में वापस लिया जाना चाहिए अर्थात प्रस्तावित नगर निगम में कृषि प्रधान गांवो को शामिल नहीं किया जाय l विधायक के इस पहल का जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , सरपंच बेबी साह, विष्णु राय, महेश राय, संजय राय, महेन्द्र राय, क्रांति भूषण यादव , मुखिया राजीव कुमार राय, चन्दन कुमार राय, मुकेश कुमार , शालिनी देवी , पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, अर्जुन चौधरी , पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , साहित्यकार राजकुमार राय राजेश , रामाश्रय राय राकेश , जगदीश यादव , हरिनारायण राय, समाजसेवी सुनील कुमार शोले, जितेन्द्र राय, शिव सागर महतो , सुरेश राय, पप्पू यादव , अशोक साह, अरविन्द राय, राकेश यादव , शिव शम्भू , मोहन मुकुल , संतोष राय, विमल पासवान , मोo अजीम , मोo शाहनवाज हसीब , प्रमोद कुमार पप्पू , रंजीत कुमार रम्भू , जयलाल राय, रवि आनंद , सुमित यादव , मुकेश यादव , कुंदन यादव , विनोद महतो , मनोज पासवान आदि ने स्वागत किया है तथा विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है l

Related Articles

Back to top button