घोड़ासहन स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव हुआ बंद,जाप ने किया विरोध।।

जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण:
सीतामढ़ी रक्सौल रेलखण्ड के महत्त्वपूर्ण घोड़ासहन रेलवे स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस के ठहराव रेलवे प्रशासन ने बंद कर दी है,और इसका परिचालन स्पेशल नंबरों के साथ किया जा रहा है,ठहराव बंद होने से आम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है खास कर देश की राजधानी दिल्ली सहित हाजीपुर-बनारस जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है वही उक्त ट्रेन का ठहराव बंद होने को लेकर जन अधिकार पार्टी ने इसका विरोध किया है ,जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव सह ढाका विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिजीत सिंह ने कहा कि पूर्व में घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो का संघर्ष व पुलिसिया दामन झेलने के बाद रेलवे ने घोड़ासहन स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मंजूरी दी थी लेकिन पुनः ठहराव को बंद करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जो समझ से पड़े है इसके लिए वो शीध्र ही रेलवे के वरीय अधिकारियों से मिल कर इस बात को रखेगे आगे उन्होंने कहाँ है कि हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा रक्सौल दरभंगा रेलखण्ड पर चालू किये डेमू ट्रेनों का किराया एक्सप्रेस के किराये के बराबर लगेगा जो सारसर नाइंसाफी है टिकट मूल्य में वृद्वि का भी विरोध किया है,

इधर जाप के छात्र जिलाध्यक्ष आकाश सिंह ने भी कहा कि सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव तो हुआ था काफी धूमधाम से जिसमे स्थानीय सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रैन को झंडी दिखाकर रवाना किया गया था लेकिन किस परिस्थिति में रेलवे विभाग ने सद्भावना एक्सप्रेस का ठहराव बन्द कर दिया है जो समझ अब पड़े है जबकि घोड़ासहन स्टेशन से नेपाल सहित पूर्वी चंपारण के विभिन्न जगहों से लोग कई जगह आने जाने के लिए ट्रेन का सवारी करते है वही रेलवे ने घोड़ासहन स्टेशन को आदर्श स्टेशन का मान्यता दी है लेकिन आदर्श स्टेशन पर ही एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बन्द करना बेहद ही शर्मनाक है ,जिससे घोड़ासहन वासियो में रोष का माहौल है, श्री सिंह ने कहा कि सरकार अविलम्ब सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की घोषणा को वापस ले तथा सद्भावना एक्सप्रेस समेत अन्य सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव को सुनिश्चित करे..।।

Related Articles

Back to top button