जे०एस० हॉस्पिटल का शुभारंभ

उमेश चौधरी
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के आदर्श नगर में जे०एस० हॉस्पिटल का शुभारंभ प्रबंध निदेशक विनोद कुमार के द्वारा किया गया।
जे०एस०हॉस्पिटल का उद्घाटन शहर के जाने माने सुविख्यात चिकित्सक ब्रजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुंवर , व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामकलेवर सिंह एंव चिकित्सा पदाधिकारी विभूतिपुर पी०पी० सिंह इत्यादि के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस हॉस्पिटल में भारत आयुष्मान योजना के तहत बहुत जल्द ही इलाज की शुरूआत की जाऐगी।इसके लिऐ प्रबंधक किशोरीकांत चौधरी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।हॉस्पिटल उद्घघाटन सभा में के०के० चौधरी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि २४ घंटे इमरजेंसी सेवा एंव बेहतर अनुभव के साथ समुचित सुलभ इलाज आम अवाम को बेहतर सुविधा प्रदान करने वास्ते इस हॉस्पिटल की स्थापना की गई है। उद्धघाटन में विभिन्न क्षेत्रों के नामीगिरामी चिकित्सक डॉ० चन्द्रमणी राय, डॉ० गुड्डी कुमारी, डा० मुढ़ित रानी, डॉ० अनीता ठाकुर, डॉ०। प्रमंजन चौधरी, डॉ० मनीष मिश्रा, डॉ० धीरेंद्र सिंह, डॉ० लीना सिंह, डॉ० प्रभाकर, डॉ० परमेश्वर प्रसाद सिन्हा, डॉ० आशुतोष इत्यादि नामचीन विभिन्न संकाय के विभागाध्यक्ष मौजूद रहेंगे।गंभीर बिमारियों सहित हरेक प्रकार का ऑपरेशन के साथ ही सभी तरह की जांच की समुचित व्यवस्था सुदृढ की गई है।उद्घघाटन समारोह में अतिथियों के अलावे समस्तीपुर विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के सहित दर्जनों पत्रकार एंव सैकड़ो स्थानीय नागरिक उपस्थित हुऐ।

Related Articles

Back to top button