जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजन

जे टी न्यूज़

समस्तीपुर : जिला परिवहन विभाग के तत्वावधान में एवं जिला परिवहन पदाधिकारी श्री बलवीर दास के मार्गदर्शन में जुनून अकादमी, मोतीपुर, ताजपुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यशाला का अयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोटरयान निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गौरव लाल ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गौरव ने कहा की दो पहिए वाहन पर बिना हेलमेट के सफर नहीं करना चाहिए ,ट्रिपल लोडिंग नहीं करना चाहिए,चार पहिए वाहन पर सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए, ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए।प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्री संदीप कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन करने का आग्रह किया । मौके पर प्रवर्तन अवर निरीक्षक मनोज कुमार रंजन के अलावे अन्य विभागीय कर्मी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस अवसर पर शपथ समारोह कार्यक्रम का अयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं को आशा सेवा संस्थान के सचिव श्री अमित कुमार वर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन जुनून अकादमी के निदेशक विकास कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button