मुसरीघरारी थाना में पति ने अपनी पत्नी की गुमसुदगी का आवेदन लिखाने गया तो कहा खुद से खोज लो

जे टी न्यूज़ , समस्तीपुर : क्या आप खबर पढ़ कर चौक गए क्या जी अब आप अगर गुमसुदगी का आवेदन थाने में देना की सोच रहे है तो थाना के बाबू अब आपको ही गुम हुए आदमी की खोज करने को बोल सकते है।

यह बात हम नहीं बोल रहे है ये पीड़ित है उजियारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप पासवान जिनकी पत्नी 6 से मई घर से लापता है। जब इसकी सूचना पति दिलीप पासवान ने थाना को लिखित दिया तो थाना ने आवेदन नहीं लिया और बोला गया की एक महीना खुद से खोजो उसके बाद आना और उसे

थाना में बंद करने की बात कहा गया ऐसा आरोप दिलीप पासवान ने लगाया और उसने बताया की थाना पर उसको बोले गया उसको खोजने के आलावा और भी बहुत काम है !जब इसकी सुचना जिला के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी को लिखित आवेदन दिया गया तो थाना से

पुलिस वाले दिलीप पासवान के किराये के माकन पर मुसरीघरारी में गई और कुछ पूछ ताछ करके वापस चली गई और दिलीप पासवान को थाना बुलाया गया और उससे पूछा गया कैसे क्या घटना हुई तो उन्होंने बताया की 6बजे में वो काम पर गया था

तभी उसने फोन किया की बच्चे के लिए दूध लेन के लिए तो फ़ोन जब नहीं उठाई तो उसने फ़ौरन डेरा वापस आया तो देखा घर में टाला लगा हुआ है उसके बाद ताला तोड़कर देखा गया तो उसकी पत्नी दो जोड़े कपड़े के साथ बच्चे के साथ गायब है !

दिलीप पासवान अपनी पत्नी की खोज में दर दर भटक रहा है और उसे किसी भी तरह के कोई मदद नहीं मिल रहा है !अंत में मिडिया को अपनी आपबीती बताई और गुहार लगाई की उसे उसकी पत्नी को खोजने में मदद की जाये !

Related Articles

Back to top button