डीआरपीसीएयू के गैर जरूरी खर्चों में की गई कटौती…।

समस्तीपुर

जिला अंतर्गत पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में कोविड 19 के कारण बंदी से उत्पन्न घाटे को कम करने के मद्देनजर वित्तीय खर्चों में कटौती की गयी है। इस संदर्भ में कुलपति डॉ. रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय में विभिन्न गैरजरूरी मदों में होने वाले खर्च में कटौती की जाये।

इस के तहत सभी वरीय अधिकारियों के राज्य से बाहर टूर पर अनिवार्यता को देखकर ही स्वीकृति दी जाएगी। जबकि सभी अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों को एक महीने में अधिकतम 300 किलोमीटर यात्रा की अनुमति होगी।

कुलपति डॉ. श्रीवास्तव के हवाले से सूचना पदाधिकारी डॉ. कुमार राजवर्धन ने बताया कि कार्यालयों में ए.सी. चलाने पर 30 जून तक के लिये पाबंदी रहेगी।

जबकि जेनरेटर के उपयोग को भी नियंत्रित किया गया है और उसके कम से कम परिचालन की अनुमति होगी। कार्यालयों में स्टेशनरी का उपयोग कम से कम करने की कोशिश की जायेगी।

साथ ही टूर के दौरान मिलने वाले डी.ए. भी छह घंटे से कम अवधि के लिये देय नहीं होगा। डॉ. राजवर्धन ने बताया कि विज्ञापनों पर होने वाले खर्च को भी नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है।

  ठाकुर वरुण कुमार। ✍

Related Articles

Back to top button