कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर, केन्द्रीय पुस्तकालय तथा खेल विभाग का किया औचक निरीक्षण

कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर, केन्द्रीय पुस्तकालय तथा खेल विभाग का किया औचक निरीक्षण


कुलपति ने विभागों में उपलब्ध सुविधाओं तथा समस्याओं से हुए रूबरू, समुचित संचालन हेतु रूपरेखा प्रस्तुत करने का दिया निर्देश

जे टी न्यूज़, लनामिवि : दरभंगा के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को पूर्वाह्ण काल में विश्वविद्यालय परिसर स्थित एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर, केन्द्रीय पुस्तकालय तथा खेल विभाग का औचक निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम उन्होंने एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर का निरीक्षण करते हुए सभी लेबों की कार्य- पद्धति, उपयोगिता तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। कुलपति का स्वागत करते हुए ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया तथा आईटी सेल के इ मुकुंद माधव ने उन्हें सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी।

कुलपति ने विशेष रूप से तकनीकी पहलुओं की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि केन्द्र के सभी लैबों को चालू रखें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें, ताकि इनकी उपयोगिता बनी रहे।

संसाधनों की कमी का प्रस्ताव तथा विकास की रूपरेखा प्रस्तुत करें। तत्पश्चात कुलपति केन्द्रीय पुस्तकालय गये, जहां प्रोफेसर इंचार्ज प्रो दमन कुमार झा ने कुलपति का स्वागत किया और उन्हें पुस्तकालय में उपलब्ध सभी सुविधाओं, उनकी उपयोगिताओं, कक्षाओं तथा कठिनाइयों आदि से विस्तार से अवगत कराया।

कुलपति अध्ययन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, शोधप्रबंध कक्ष, समाचार पत्र संग्रह कक्ष, गांधी एवं अंबेडकर पुस्तक संग्रह कक्ष, पिलिग्रिज्म कक्ष तथा ब्रैल लिपि कक्ष आदि में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने समस्याओं के निदान हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि कर्मियों की कमी तथा रखरखाव संबंधी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।

अंत में कुलपति ने नागेंद्र झा स्टेडियम स्थित खेल विभाग का निरीक्षण किया, जहां खेल पदाधिकारी प्रो अजयनाथ झा तथा उप खेल पदाधिकारी अमृत कुमार झा ने कुलपति का पाग, चादर तथा माला से स्वागत किया। जहां कुलपति ने पदाधिकारियों के कक्षों,

नवनिर्मित इंडोर गेम भवन तथा स्टेडियम फील्ड आदि का गहन निरीक्षण किया। इस अवसर पर कुलपति के साथ उनके निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ, कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button