*पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जी०एम०आर०डी० कॉलेज के छात्र अमरदीप कुमार ने 60 कि० ग्रा० में 9वाँ साउथ एशिया हकुकाई कराटे चैम्पियनशिप 2019 में द्वितीय स्थान पाकर वर्ल्ड हकुकाई कराटे चेम्पियनशिप में चयन हुआ। रमेश शंकर झा के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार।*
रमेश शंकर झा के साथ अमित कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर/पटोरी:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के जी०एम०आर०डी० कॉलेज मोहनपुर के छात्र एवं बघरा गांव निवासी पिता उमाकांत मिश्रा एवं माता मंजु देवी के पुत्र अमरदीप कुमार बी०ए०प्रथम वर्ष सत्र 2018-21 के छात्र ने 60 कि० ग्रा० में 9वाँ साउथ एशिया हकुकाई कराटे चैम्पियनशिप 2019 में द्वितीय स्थान पाकर वर्ल्ड हकुकाई कराटे चेम्पियनशिप में चयन हुआ। इसमे जिला से लेकर महाविद्यालय का नाम विश्व स्तर पर बढाया। यह कराटा जापान में 23-25 अगस्त 2019 को होना सुनिश्चित हुआ हैं। वहीँ महाविद्यालय परिवार इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा० घनश्याम राय खेल व संस्कृति पदाधिकारी डा० लक्ष्मण यादव, प्रो० रामागर प्रसाद, डा० संतोष कुमार, प्रो० दिनेश प्रसाद, डा० अनिल कुमार कर्ण, डा० उदय कुमार, प्रो० आफशा बानो, छात्रसंघ परिवार से सरोज कुमार राय, अमित कुमार, विनय कुमार, अरविंद कुमार, सौरभ कुमार, संजीत कुमार, निखिल कुमार, शिक्षकेतर कर्मचारी युगल किशोर राय, रामदयाल राय, दीना नाथ साहू, रत्नेश कुमार सिंह, अशेश्वर राय, दिनेश राय, चन्दन, ब्रजेश, संजय, मंजू देवी, जगतारणी देवी, राम वृक्ष भगत, वीरेन्द्र कुमार यादव इत्यादि लोगो ने बधाई दिया।