जब डॉक्टर थे तो इलाज के लिए इंस्ट्रूमेंट नहीं , अब इंस्ट्रूमेंट है तो डॉक्टर नहीं जानिए क्या है वजह।

नावकोठी (बेगुसराय):- जेटी न्यूज़:- गोविन्द कुमार बिहार सरकार के द्वार को लेकर बहुत बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं और स्वास्थ विभाग ने मरीजो के लिए हॉस्पिटल या उपस्वास्थ केंद्र में पर हर तरह की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश की है ।कोशिश कितना सफल है सभी जसनते हैं। किसी ना किसी वजह से लोगो को हर तरह की सुविधा उपलब्ध नही हो पाता है । चाहे वह स्थिती हॉस्पिटल के स्टाफ ना रहने की हो या फिर पानी की हो,या बेड की कोई भी कारण हो सकता है । वही स्थिती नावकोठी पीएचसी की हो गयी है । जहा पर स्टाफ के नही रहने के कारण रोगियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । पीएचसी में जिस समय डेंटल चिकित्सक मौजूद थे,उस समय डेंटल मरीज के इलाज के लिए कोई भी इंस्ट्रूमेंट उप्लब्ध नही था । जब इंस्ट्रूमेंट उपलब्ध कराई गई तो डॉक्टर नहीं है। जी हां आपको लग रहा होगा कि डॉक्टर छुट्टी पर होंगे या नहीं आ रहे होंगे ऐसा कुछ नहीं है नही है । डॉक्टर छुट्टी पर भी नही हैं वह कार्यरत ही हैं , लेकिन दूसरे हॉस्पिटल में । आपको बता दें डेंटल डॉक्टर भारती भूषण नावकोठी में कार्यरत थे । लेकिन किसी सेवानिवृत्त डॉक्टर पद पर बेगुसराय सदर हॉस्पिटल डिप्टेशन कर दिया गया । इसी वजह से वह पीएससी नावकोठी उपलब्ध नहीं हो पाती हैं । दंत चिकित्सक के नही रहने से दांत के रोगियों को इलाज के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे रोगियों ने जल्द से जल्द डॉक्टर आने की मांग की है । इससे यह प्रतित होती है कि स्वास्थ्य विभाग के वादे फेल हो रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग को इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की विशेष जरूरत है । जिससे कि गरीबो को इलाज करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े ।

Website Editor :- Neha Kumari

Related Articles

Back to top button