*मध्यप्रदेश के राज्यपाल व पूर्व केन्द्रीय मंत्री समस्तीपुर निवासी महानायक सत्यनारायण सिन्हा की स्मृति में राजकीय एंव गैर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ब्यरो रमेश शंकर झा समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर, हमसे जुड़ने के लिए:-८७०९०१७८०९, W:- ९४७०६१६२६८, ९४३१४०६२६२ पर संपर्क करें।*

 

ब्यरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर:- शहर के नगर भवन के सभागार में राजकीय एंव समस्तीपुर के सपूत, महान स्वतंत्रता सेनानी पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व राज्यपाल (मध्य प्रदेश) सत्य नारायण सिन्हा की 120वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह एवं सत्य नारायण सिन्हा विचार मंच के तत्वाधान में आज अलग-अलग दो समारोह का आयोजन किया गया। वहीँ महानायक सत्यनारायण सिन्हा की 120वीं जयंती समारोह बड़े ही धुमधाम से आयोजित किया गया। जिसमे राजकीय समारोह का उद्घाटन गन्ना उधोग मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री बीमा भारती के साथ-साथ जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन, उपविकास आयुक्त वरुण कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता विनय कुमार राय इत्यादि सहित कई गणमान्यजनों ने स्व० सत्यनारायण बाबू के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया।

ताजुब्ब की बात है की राजकीय समारोह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समारोह कार्यक्रम लेकिन किसी भी राजकीय या शासकीय अधिकारियों एंव प्रभारी मंत्री समस्तीपुर द्वारा स्व० सत्यनारायण सिन्हा की जीवनी पर दो शव्द भी नहीं बोल पाए, सीधा माल्यार्पण करते हुऐ पुष्पांजलि अर्पित कर चले जाना समारोह के द्वारा कही ना कही अपमान जैसा दिखाई दिया। जिससे समारोह में ग्रामीण अतिथि काफी नाराज होकर वापस चले गए जो चर्चा का विषय बन गया है। इधर राजकीय समारोह महानायक स्व० सत्यनारायण सिन्हा विचार मंच समस्तीपुर के अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, पूर्व विधायक एंव महासचिव अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा, पूर्व जिला पार्षद द्वारा आयोजित कीया गया। वहीँ स्व० सत्यनारायण सिन्हा की 120वीं जयंती समारोह की अध्यक्षता अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा ने किया।

जयंती समारोह को अनेकों वक्ताओं ने संवोधित करते हुऐ स्व० सत्यनारायण सिन्हा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहाँ की इनकी किर्ती का वर्णन करना बहुत कम होगा। समस्तीपुर जिला का विकास सिर्फ स्व० सत्यनारायण बाबू के समय में ही हुआ। समारोह में विधान परिषद सदस्य राणा गंगेश्वर सिंह ने स्व० सिन्हा की आदमकद प्रतिमा नगर भवन के प्रांगण में लगाने का निर्णय विचार मंच के सचिव सहित मंच के अध्यक्ष पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान को अपना विचार दिया और कहा की कमिटी को साथ लेकर तीन महीने के अन्दर पुरा करने का विचार प्रकट किया है।

उक्त कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य राणा गंगेश्वर प्रसाद सिंह के अलावे जिला पार्षद उपाध्यक्ष अनील कुमार सिंह, कल्याणपुर प्रमुख कृष्णा देवी, उप प्रमुख राजेश कुमार राय, मुखिया कविता देवी, जदयू नेता दुर्गेश राय, रामकपूर सिंह, जितेंद्र सिंह चंदेल, रामजपन सिंह, अर्जुन प्रसाद सिंह, बम बहादूर सिंह, संतोष कुमार सिंह, चिंकू कुमार सिंह, बलराम शर्मा, नीरज भारद्वाज, रामकलेवर सिंह, अबू तमीम, लालो बाबू, किशोरी प्रसाद सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, कैलाश बिहारी सिंह सहित जिले के अन्य क्षेत्रों सहित शंभूपट्टी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुऐ और स्व०सत्यनारायण सिन्हा के तैल्य चित्र पर पुष्प वर्षा कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Related Articles

Back to top button