सहायकों के श्रम अधिकार कानून का सरकार कर रही है उल्लंघन—-संघ अध्यक्ष सुमंत वर्मा।

शमशाद अजीज।।

जेटी न्युज।।

बैरिया।। बैरिया प्रखंड परिसर में जिला अवास सघ के नेतृत्व में अवास कर्मीयों की बैठक सोमवार को सम्पन्न हुई।बैठक का नेतृत्व अवास संघ के जिला अध्यक्ष सुमंत वर्मा ने की। एवं बैरिया के सभी अवास सहायको की समस्यायों को सुना।बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि बैरिया सहित पुरे जिले के अवास सहायक समस्याओं से जूझ रहे हैं।इसको लेकर सभी अवास सहायकों को एक जुट होकर एक दूसरे का सहयोग करना है।कहा कि अवास सहायक एवं अवास पर्यवेक्षकों का तीन साल से लंबित एरियर रोका गया है।

जिससे ईनकी स्थिति भयाह होती जा रही है। सरकार द्वारा इनके श्रम अधिकार कानून का उलंघन किया जा रहा है।जिला अध्यक्ष ने कहा कि इपीएफ की राशि 8 महीने से जिला से नहीं मिला है, आवास सहायक, सहायक पर्यवेक्षक का एरियर का भुगतान, वार्षिक वृद्धि 4% से 10% की जाए, एवं योग्यता अनुसार वेतन का निर्धारण किया जाए आदि एजेंडो की मांग करने को लेकर बैठक की गई। मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र कुमार ।

जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार ।अमित कुमार ।जिला समन्वयक सुजीत कुमार पांडे ।जिला कोषाध्यक्ष आर्यन कुमार गौरव ।आवास सहायक सौरभ मणी त्रिपाठी। रवि कुमार ।अफसर अहमद ।विजय कुमार पांडे ।चंद्रकांत पांडे ।रतन कुमार आदि सहायक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button