मोतिहारी में अनुदेशकों की बैठक नरसिंह बाबा मठ में संपन्न

मोतिहारी में अनुदेशकों की बैठक नरसिंह बाबा मठ में संपन्न

जे टी न्यूज़
मोतिहारी :- पूर्वी चंपारण में कार्यरत अनुदेशकों की एक आवश्यक बैठक का आयोजन नरसिंह बाबा मठ रविवार को किया गया जिसमें हाई कोर्ट में चल रहे केस की समीक्षा हमारे की रणनीति हेतु गान विचार-विमर्श किया गया अनुदेशकों द्वारा हाईकोर्ट के अधिवक्ता राकेश रंजन के द्वारा वेतन संबंधी केस की प्रगति एवं बिहार शिक्षा परियोजना पूर्वी चंपारण द्वारा जारी पत्रिका विरोध के लिए कल जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय में आकर आवेदन के माध्यम से सूचित किया जाएगा कि हमारी उपस्थिति बनाने पर क्यों रोक लगाई गई है जबकि उसी पत्र में लेखापाल का नाम नहीं होते हुए भी जिला द्वारा नाम कैसे जोड़ दिया गया है ए विभाग आपस में लड़ाने का काम कर रही है और इसका सूत्र धार जिला का संभाग प्रभारी प्रतीत मालूम होता है राज परियोजना के पत्र का गलत अर्थ निकालकर मौखिक रूप से वार्डन को धमकाकर अनुदेशकों की उपस्थिति नहीं दर्ज करने का घोर अपराधिक संभाग प्रभारी कर रहा है मौके पर शोभा कुमारी संगीता कुमारी नूतन कुमारी गुड्डी कुमारी बिंदु कुमारी गुड़िया कुमारी दीपा कुमारी कविता कुमारी राजपति कुमारी अनुषा कुमारी संगीता कुमारी कल्पना कुमारी आदि रोष व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button