चन्दन कुन्दन होटल एंड रिसोर्ट का थानाध्यक्ष ने किया उद्धघाटन।।


जेटी न्यूज

घोड़ासहन पूर्वी चम्पारण:
सीमावर्ती क्षेत्र का गौरव चन्दन-कुंदन होटल एंड रिसोर्ट का विधिवत भव्य उद्धघाटन बुधवार की देर शाम आचार्य अरुण पांडेय के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घोड़ासहन थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के द्वारा किया गया,उक्त मौके पर होटल के प्रबंधक चंदन स्वर्णकार ने बताया कि कम लागत में यह होटल शादी पार्टी कॉन्फ्रेंस में बेहतर सुविधा प्रदान करेगी ,होटल को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया हैं ताकि घोड़ासहन जैसे छोटे जगह पर भी लोगो को महानगर के भव्य होटल जैसी सुविधा मिल सके.यह होटल सीमाई क्षेत्र में एक अहम स्थान रखता है,मौके पर हरेंद्र स्वर्णकार,कुंदन स्वर्णकार,योगेंद्र स्वर्णकार, भाजपा नेता प्रभु नारायण,सन्नी जयसवाल, आशीष गुप्ता,ललन सर्राफ सहित सैकड़ों के संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।।

 

Related Articles

Back to top button