युवा राजद ने दिया धरना


जे.टी.न्यूज़ ,
समस्तीपुर ::-
सोमवार को राजव्यापी कार्यक्रम के तथा जिला युवा राजद द्वारा जनसरोकार से जुड़े मुद्दों जैसे बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर जिला मुख्यालय समस्तीपुर (अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय परिसर) में सुबह दिन के 11 बजे से शाम 04 बजे तक 05 घंटे “धरना ” दिया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा राजद अध्यक्ष राजू यादव , संचालन युवा राजद नेता मनीष राय तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा राजद मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने किया l

अपने सम्बोधन के क्रम में राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज तथा युवा राजद के जिला प्रभारी गुड्डू यादव ने कहा कि नई सरकार के गठन के तीन माह होने चले लेकिन 19 लाख नौकरियां, पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई व कार्रवाई जैसे जनसरोकारी मुद्दों को भूल गई। लेकिन इन सारे मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार को राजद चैन से सोने नहीं देगी। राजद प्रवक्ता ने कहा कि सूबे बिहार में कानून व्यवस्था चौपट है । भ्रष्टाचार चरम पर है l ￰सरकारी अस्पतालों में समुचित चिकित्सक व दवाओं का घोर आभाव है l

बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रहा है l अपराध की घटनाएं बेहद तेजी से बढ़ रही है l बढ़ते हुए अपराध पर काबू पाने में पुलिस विफल साबित हो रही है । चहु ओर भय, आतंक व अराजकता का आलम है । यह बेहद निराशाजनक पहलू है तथा नीतीश सरकार की विफलता का परिचायक है । कार्यक्रम के अंत में राजद की एक 07 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी समस्तीपुर को समर्पित किया l

कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , समस्तीपुर जिला युवा राजद प्रभारी -सह -युवा राजद के प्रदेश महासचिव गुड्डू यादव , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , भिखारी लाल जिला परिषद् के पूर्व अध्यक्ष रेणु राज, पूर्व जिला पार्षद सत्यविन्द पासवान , राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजद जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव परवेज आलम युवा राजद के जिला प्रवक्ता सुमित यादव , मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार , च्यवन कुमार , शम्भू यादव , ज्योतिष महतो , मोo अमरोज , सूरज पटेल , संदीप कुमार , प्रिंस कुमार , सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button