* सिलिंडर महंगाई का असर, आमजन हलकान- बंदना सिंह


जेटी न्यूज
ताजपुर(समस्तीपुर)::-
सिलिंडर महंगा होने से आमजन परेशान हैं और महंगाई कम करने की नारा देकर सत्ता में आई भाजपा की मोदी सरकार कारपोरेट घराने के ईशारे पर इसे घटाने के बजाय और बढ़ाकर परेशान लोगों को और परेशान कर रही है. आलम है गांव- टोला- मुहल्ला में परम्परागत जलावन की मांग के साथ उपलब्ध कराने में लोग जी – जान से लग चुके हैं. कारण है कि गैस की गाड़ी को जलावन वाला लकड़ी ढोना पड़ता है तो कहीं लोग अपने वृक्ष को पंगवाकर जलावन का इंतजाम तो कहीं गोबर से गोयठा बनाने का सिलसिला जारी है. आज दलित- गरीब के बच्चे पढ़ाई छोड़कर जलावन चुनने को विवश हो रहे हैं.

महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, सरसो तेल, रिफाईन आदि का महंगाई आकाश छू रहा है. महंगाई से दलित- गरीब ही नहीं मध्यम वर्गीय परीवार ही परेशान है. मोदी सरकार अपने वादे के उलट महंगाई बढ़ाकर आमजनों को जीना मुहाल कर दिया है. ऐसी जनविरोधी सरकार को आंदोलन तेज कर सत्ता से बेदखल कर आमजनों को बचाया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button