₹3.5 लाख के पैकेज पर महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र का चयन :प्रबंध विज्ञान

जेटी न्यूज
मोतिहारी।पु0च0
विभाग,महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के 2 अभ्यर्थियों का चयन स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में रिजीनल मेडिकल कोऑर्डिनेटर के पद पर वार्षिक 3.5 लाख रुपये के पैकेज पर हो गया है इन विद्यार्थियों में श्री जियाउल्लाह निवासी पुरैना, और दीपू सिंह दरभंगा के हैं। पिछले लगभग 1 वर्ष से कोरोना वायरस के वजह से रोजगार के अवसर कम हुये है ऐसे में प्रबंध विज्ञान विभाग के छात्र सतत प्रयास से रोजगार लेने में सफल हो रहे है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर संजीव कुमार शर्मा ने इन विद्यार्थियों की सफलता के लिए बधाई देते हुए विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को इससे प्रेरणा लेने की बात कही।

वहीं प्रबंध विज्ञान विभाग के डीन प्रोफेसर डॉ. पवनेश कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए विद्यार्थियों के परिश्रम और एमबीए पाठ्यक्रम के अध्यापकों को कुशल मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया। प्रबंध विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुधीर कुमार साहू, सह प्रोफेसर डॉ. सपना सुगंधा, सहायक प्रोफ़ेसर डॉ स्वाति कुमारी, डॉ अलका लल हाल, कमलेश कुमार, अरुण कुमार समेत विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button