बलान नदी में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में शनशनि

जेटी न्यूज
वीरपुर बेगुसराय।
वीरपुर थाना क्षेत्र के बरैपुरा धुशहा के बीच बहने वाली बलान नदी पर दो प्रखंड के दर्जनों गांवों को सीधे जोड़ने वाली पुल के नीचे आज रविवार के अहले सुबह धुशहा घाट के तरफ से किनारे में एक अज्ञात नवजात शिशु का शव को नदी में बहते हुए तब देखा जब नदी के आस पास के महिला एवं बच्चे स्नान करने के लिए नदी में पहुंचे।उक्त नदी में नवजात शिशु के लाश मिलने की सुचना बरैपुरा ,धुशहा,खरमौली, जिन्दपुर,गाँव में मानो जंगल में लगी आग की तरह फैल गई।सुचना मिलते ही उक्त सभी गाँव के सैकड़ों ग्रामीण नदी के तट पर आकर तो कोई पुल के ऊपर से ही मासुम बच्चा के शव को देखकर मन में उठ रहे तरह तरह के सवाल पर कई कयास लगा रहे थे।

कई महिला भगवान को कोस रही थी तो कई लोगों ने कहा कि नाजायज संबंध के कारण इस बच्चे को जन्म लेने के बाद लालन पालन करने के बदले अपनी कारनामों को छुपाने के लिए बच्चे को नदी में फेंक दिया है।बच्चे के शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों का भीड़ बरैपुरा,धुशहा पुल पर जमा हो गई।

