महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने हेतु एसएसबी के द्वारा 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ

महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने हेतु एसएसबी के द्वारा 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का किया गया शुभारम्भ
जेटी न्यूज

रक्सौल पूर्वी चंपारण – 47 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम-2022-23 के तहत सीमावर्ती क्षेत्र की 16 महिलाओ के लिए चलाये जा रहे 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारम्भ कमान्डेंट विकास कुमार के दिशा निर्देशों का अनुसरण करते हुए उप-कमान्डेंट मनोज कुमार 47 वी वाहिनी व श्रीमती सुमन चौरसिया प्रमुख पनटोका , श्रीमती सबरून खातून सरपंच पनटोका, देवेश पाण्डेय, डायरेक्टर रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ब्रांच रक्सौल व रीना देवी ट्रेनर रामा फाउंडेशन इंस्टिट्यूट द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर मीडिया कर्मी व अन्य एस एस बी महिला कार्मिक उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के दौरान कोविड -19 नियमो का विशेष ध्यान रखा गया I उप कमान्डेंट मनोज कुमार 47 वी वाहिनी एस एस बी रक़्सौल ने कोर्स का शुभारम्भ करने के दौरान अवगत कराया की 47 वी वाहिनी एस. एस. बी अपनी विभिन्न ड्यूटियों के साथ–साथ स्थानीय जनता के लिए अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इलाके में मानव संसाधन विकास कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं। जैसे की कंप्यूटर कोर्स,मोटर ड्राइविंग कोर्स, ब्युटीसियन, सिलाई इत्यादि। जिसका उद्देश्य है कि इन कार्यो द्वारा सीमावर्ती गांव के युवक/युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती महिलाओ को आत्मनिर्भर/स्वावलम्बी बनाना है। भारत में ब्यूटिशियनों के आंकड़े 20 % साल की दर से बढ़ रहे हैं। ब्यूटिशियन की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है । आज के स्वरोजगारों पर अगर नजर डालें तो ब्यूटी पार्लर का काम उनमे अलग ही चमकता नजर आयेगा I

 इस 15 दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण में – थ्रेडिंग, ब्लीच, सभी तरह के फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, बॉडी मसाज, हेयर स्टाइल, कलर व कटिंग आदि रोलर सेटिंग,आई ब्रो, शैम्पू मेहंदी अनेक तरह के मेकअप, नेल केयर इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही साथ सभी प्रशिक्षुओं को बुक व कलम इत्यादि भेट की गयी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Related Articles

Back to top button