जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में बाल सलाहकार परिषद की बैठक सम्पन्न

जेटी न्यूज मधुबनी

मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने बुधवार को बाल सलाहकार परिषद् की बैठक की. यह बैठक जिला सभागार में आयोजित की गई थी. इस बैठक में जिला पदाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त, प्रभारी जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, ICDS (DPO) मधुबनी, चाइल्डलाईन निदेशिका मधुबनी एवं अन्य पदाधिकारी व सरकारी कर्मी मौजूद रहे। कई अहम विषयों पर हुई चर्चा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने चाइल्ड लाईन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अधिकारियों के संग विचार-विमर्श किया और इससे जुड़े निर्देश दिए. बैठक में चाइल्डलाईन के कार्यकर्ता को एफआईआर में आवेदनकर्ता बनाने, सभी पुलिस स्टेशन में चाइल्ड फ्रेंडली काॅर्नर का निर्माण करने, रोगी कल्याण समिति में चाइल्डलाईन की सदस्यता, दिव्यांग बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनने, सभी स्कूलों, स्कूल बसों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चाइल्डलाईन नंबर 1098 और स्लोगन लिखवाने जैसे मामलों को लेकर चर्चा हुई।

इसके अलावा बैठक में बैंक के द्वारा बच्चों के लिए संयुक्ता खाता नहीं खोलवाने, सी.पी.सी. का गठन ओर उसके संचालन, आई.सी.डी.एस. की बैठक में चाइल्डलाईन की भागीदारी, डी.सी.पी.यू. के द्वारा चाइल्डलाईन के कार्यकर्ताओं के क्षमतावर्धन, बालगृह एवं बालिकागृह से घर लौटे बच्चों को निरंतर फाॅलोअप करने, चाइल्डलाईन के द्वारा स्पोंशरशिप से बच्चों को लाभ नहीं मिलने, परित्यक्त बच्चों के अवैध रूप से रखने और चाइल्डलाईन 1098 को लेकर जागरूकता कार्यक्रम में डी.सी.पी.यू. से मदद लेने जेसे कई अहम विषयों पर भी बैठक में विमर्श किया गया।

Related Articles

Back to top button