रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन।

जेटी न्यूज।
योगापट्टी/बेतिया:- स्थानीय प्रखंड के शनीचरी थाना क्षेत्र के निवासी मुकेश यादव युवा राजद जिलाध्यक्ष प0 चंपारण ने अपने गाँव ( शनिचरी) कौवाहाँ लक्ष्मीपूर हाई स्कूल के प्रांगण में नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किए हैं। जो दिनांक 03- 04 – 2021 से 9-04-2021 तक चलेगा। जिसमें आज मुख्यअतिथि के रूप में युवा राजद जिला अध्यक्ष मुकेश यादव जी शामिल हुए और फिता काटकर मैंच का शुभारंभ किए। इसके साथ ही गाँव के सभी युवाओं का हौसला को उत्साहित किया। युवा जिलाध्यक्ष जी ने बताया कि यह नाईट मैच का आयोजन प्रति वर्ष किया जाता है। जिसका शुभारंभ मैं 2017 में किया था। तब से ही लेकर आज तक चल रहा और मेरा प्रयास रहेगा कि आगें भी चलता रहेंगा। इस बावत श्री यादव ने आगे बताया कि इस छोटी सी गांव में बड़े बड़े मुकाबले हो चुके हैं। पिछले साल इसी नाईट क्रिकेट मैच में पुरस्कार के रुप में मोटरसाइकल रखा गया था। इस वर्ष विजेता टीमों को पुरस्कृत करनें के लिए 10000 रुपये के साथ साइकिल रखा गया है। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हो रहे और कोरोंना गाइडलाइन को देखते हुए सभी नियम का पालन हो रहा है। इसी क्रम आज शिवहर Vs मझौलिया (प0 चंपारण) के बीच मैच हुआ।

जिसमें शिवहर टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करते हुए 12 ओवर में 141 रन पर मझौलिया टीम को ऑल ऑउट कर दिया और बैटिंग करते हुए 11 ओवर में ही 7 विकेट खो कर इस रन को हासिल कर लिया। आगे कमिटी के सदस्य ने जानकारी दिया कि फाइनल मुकाबला 9 अप्रैल को होना सुनिश्चित हैं। इसमें 4 जिले का टीम शामिल हैं सभी क्रिकेट प्रेमी भाग ले सकते है। इस मौके पर कमिटी के सदस्य प्रमोद यादव (इंडियन आर्मी) सुमन कुमार, धनंजय कुशवाहा, रामायण महतो, मुकेश यादव जिलाध्यक्ष युवा राजद, धर्मेंद्र कुमार, रमेश, दीपक,गुड्डू जी,रंजीत कुशवाहा, राहुल, विजय आदि सहित सैकड़ों साथी शामिल रहें।।


