नावालिग लड़की के अपहरण के मामले प्राथमिकी दर्ज

जेटी न्यूज मधुबनी
बिस्फी औसी ओपी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। गौरतलब है कि अमित कुमार पासवान अदलपट्टी थाना लहरियां सरय जिला दरभंगा के रहने वाले हैं। अपने रिश्ते दार के यहां धैपुरा दुर्गा मंदिर के समीप सादि समारोह में सम्मिलित होने आए थे। अपहरण की घटना 4 अप्रैल की बतायी जा रही है।

अपहृता लड़की की पिता अमित पासवान ने एक लिखित आवेदन देकर छोटू राम, एवं सहयोगी कृष्ण राम के खिलाफ बिस्फी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।इस संबंध में पूछे जाने पर औसी ओपी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


