कोरोना को लेकर गाईडलाईन सख्ती से पालन कराने लिये सड़क पर उतरी प्रशासन।छौड़ाही बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों और आमलोगों को दी गयी कड़ी हिदायत। 

कोरोना को लेकर गाईडलाईन सख्ती से पालन कराने लिये सड़क पर उतरी प्रशासन।छौड़ाही बाजार में अभियान चलाकर दुकानदारों और आमलोगों को दी गयी कड़ी हिदायत।

जेटी न्यूज़

छौड़ाही(बेगूसराय):-वैश्विक महामारी कोरोना की दुसरी लहर प्रारंभ होने के बाद बिहार सरकार द्वारा दिये गये गाईडलाईन को सख्ती से पालन कराने के लिये सोमवार को मंझौल अनुमंडल के अधिकारी स्थानीय प्रखंड अंचल थाना के पदाधिकारियों के साथ छौड़ाही बाजार में सड़क पर उतरकर हर हाल में दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने की कड़ी हिदायत दुकानदारों और आमलोगों को दी

बताते चलें कि कोरोना की दुसरी लहर हर जगह तेजी से फैल रही है।ऐसे में पिछले दिनों राज्य की सरकार ने दुकानों बाजारों और आमलोगों कू लिये गाईडलाईन जारी की थी,लेकिन व्यपारियों से लेकर आमलोगों को कोरोना का तनिक भी खौफ नहीं लग रहा था,और लापरवाह लोग जैसे तैसे इधर उधर बिना काम के भटकते नजर आ रहे थे।ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने कोरोना गाईडलाईन पालन कराने के लिये सड़क पर उतरे और छौड़ाही बाजार का नजारा बदला बदला सा दिखने लगा।सोमवार को छौड़ाही बाजार में मंझौल के एसडीएम मुकेश कुमार,डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह,छौड़ाही बीडीओ प्रशांत कुमार,प्रभारी सीओ सुबोध कुमार,खोदाबन्दपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,छौड़ाही थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार,एएसआई अजय कृष्ण ओझा सहित सशस्त्र पुलिस बल भ्रमण कर लोगों को हिदायत दी कि किसी भी हाल कोरोना गाईडलाईन का पालन करें।हलांकि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा छौड़ाही बाजार भ्रमण करने के दौरान बिना मास्क के दुकानदार ग्राहकों और आमलोगों को जमकर फटकार लगायी गयी,और गाईडलाईन का सख्ती से अनुपालन किये जाने के निर्देश दिये गये।

बीडीओ प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि सभी दुकानदारों को 7:00 बजे तक हर हाल में दुकान बंद कर दिये जाने सख्त निर्देश दिये गये है।जबकि होटल रेस्टुरेंट ढ़ावा को 25 प्रतिशत ग्रखहकों के साथ और मेडिकल दुकान भी खुले रहने का निर्देश दिया गया है।आमतौर पर बाकी दुकान को 7:00 बजे बंद करने के निर्देश गाईडलाईन के मुताबिक दिये गये हैं।इसके साथ ही बीडीओ ने कहा कि बिनख मास्क के कोई भी दुकानदार कथवख ग्राहक नहीं रहेंगें।आमलोग भी ज्यादा जरूरी होने पर घर से निकलें।बीडीओ ने सपष्ट किया कि इसके बावजूद भी कोई दुकानदार कोरोना गाईडलाईन का पालन नहीं किया तो दुकान सील करने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज किये जायेंगें।

Website editor:-savita maurya

Related Articles

Back to top button