“अन्नकूट पूजन “के शुभ अवसर पर अनेकों अन्नों, फसलों,फलों, रसों, नैवेद्य आदि 56 भोज्य पदार्थो से किया गया सोमेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक

“अन्नकूट पूजन “के शुभ अवसर पर अनेकों अन्नों, फसलों,फलों, रसों, नैवेद्य आदि 56 भोज्य पदार्थो से किया गया सोमेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

अरेराज पूर्वी चंपारण- “भारत और नेपाल “के करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र “पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम “के संग “माता जानकी” द्वारा पूजित “भगवान श्रीकृष्ण “के आदेश पर ‘पांडवों ‘द्वारा विशेष रूप से सिद्धि प्राप्ति हेतु प्रायोजित पूजित” पंचमुखी ज्योतिर्लिंग-” देव चंद्रमा “को “शिव कोप “से मुक्ति प्रयोजन हेतु “मार्कंडेय ऋषि” द्वारा अभिसृजित “नम:शिवाय “बीज मंत्र के द्वारा समस्त योनियों के सम्पूर्ण चारित्रिक दोष, कुष्ठ रोग, दरिद्रता और नि: संतता के पात्रों के लिए वरदान “बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव” के वार्षिक अति विशिष्ट “अन्नकूट पूजन “के शुभ अवसर पर अनेकों अन्नों, फसलों, फलों,रसों, नैवेद्य आदि 56 भोज्य पदार्थो से अभिषेक करने की एक ऐतिहासिक परंपरा रही है-‐–
इस गरिमामय समारोह के आयोजन में श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरी जी महाराज के कुशल संयोजन में एक नए सद्भाव और आम लोगों के साथ सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं जो निश्चित रूप से अति प्रशंसनीय और अनुकरणीय है। उक्त बातें स्वच्छ अरेराज के ब्रांड एंबेसडर एवं आयाम के निदेशक विजय अमित ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव की नगरी में सदैव सदाचार, सामाजिक सद्भाव और स्वच्छता का माहौल बना रहे, यही अरेराज नगर वासियों से मुझे उम्मीद है एवं सोमेश्वर नाथ महादेव से प्रार्थना है।

Related Articles

Back to top button