महीनों से प्रिंटर खराब, उपभोक्ता पड़ेशान।

महीनों से प्रिंटर खराब, उपभोक्ता पड़ेशान।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय)

पंजाब नेशनल बैेक शाखा नावकोठी  में कई महीनों से प्रिंटर खराब रहने के कारण उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। पासबुक अपडेट नहीं हो रहा है।इसको लेकर लोगों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। पिछले कोरोना काल में बहाना लगाकर खाता अपडेट नहीं किया जाता था। बैंक के अधिकारी का कहना था कि मोबाइल में अपना बैलेंस देख लें। बहुत से लोग तो मोबाइल से अपना बैलेंस देख लेते हैं लेकिन बहुत से उपभोक्ताओं को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पासबुक में कहां से कितना रुपया आया और कितना निकाला गया इसका पता नहीं चल पाता ।

उपभोक्ता ने बताया कि जब भी पासबुक अपडेट कराने आते हैं तो  एक ही जबाब मिलता है प्रिंटर खराब है। उपभोक्ता जब अपडेट को लेकर बहस करते हैं तो उन्हें अपमानित होना पड़ता है। पीएनबी नावकोठी प्रखंड का सबसे पुराना बैंक है।  प्रखण्ड के सुदुरवर्ती गावों से ग्राहक आते है और निराश होकर लौट जाते है। उपभोक्ता मो0 सलमान, मो0 अहमद, शकीला खातुन, कुदन गांधी, स्मिता कुमारी, दीपक कुमार आदि का कहना है कि जब भी बैंक पासबुक अपडेट कराने आते हैं तो प्रिंटर खरब होने का रोना रोया जाता है। उपभोक्ताओं ने जिला पदाधिकारी बेगूसराय से आग्रह किया है कि जनहित में पंजाब नैशनल बैंक नावकोठी को पासबुक अपडेट करने का निर्देश जारी किया जाय।

Website editor:- savita maurya

Related Articles

Back to top button