”बड़े संघर्ष की ओर बढ़ रहा म्‍यांमार” : UN मानवाधिकार प्रमुख ने जताई आशंका

''बड़े संघर्ष की ओर बढ़ रहा म्‍यांमार'' : UN मानवाधिकार प्रमुख ने जताई आशंका
म्‍यांमार में लोकतंत्र समर्थकों और सैन्‍य शासन के बीच लगभग हर रोज झड़प हो रही है

जेनेवा (स्विट्जरलैंड) : संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने म्‍यांमार में मानवता के खिलाफ अपराध को लेकर चेताया है. उन्‍होंने मंगलवार को कहा कि ऐसा लगता है कि यह सीरिया की तरह ‘बहुत बड़े संघर्ष’ की ओर बढ़ रहा है.मिशेल बेचलेट ने एक बयान में कहा, ‘म्‍यांमार की स्थिति को लेकर मुझे डर सता रहा है, यह ‘पूर्ण संघर्ष’ की ओर बढ़ रहा है. देशों के उस तरह की भयावह गलतियां नहीं करनी चाहिए जिस तरह की पूर्व में सीरिया और अन्‍य किसी जगह पर की गई हैं  ‘

गौरतलब है कि म्यांमार की सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट किया था और एक साल के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली है. सेना ने म्यांमार की नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति यू विन मिंट समेत शीर्ष राजनीतिक शख्सियतों को हिरासत में ले लिया है.तख्तापलट के बाद देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है जिसमें सेना की कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं. म्‍यांमार के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी चिंतित है.म्‍यांमार में लोकतंत्र के समर्थन में निकाली गई रैलियों के खिलाफ जुंटा शासन ने निर्दयतापूर्वक कार्रवाई की  इस दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है.

 

(सौजन्य: एनडीटीवी)

 

Edited by- Thakur Varun Kumar

 

Related Articles

Back to top button