Acute Encephalitis Syndrome (AES/चमकी बुखार ) बीमारी से पिछले 20 दिनों में 80 से अधिक बच्चों की मौत होने पर राजद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलाAcute Encephalitis Syndrome (AES/चमकी बुखार ) बीमारी से पिछले 20 दिनों में 80 से अधिक बच्चों की मौत होने पर राजद ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला -राज कुमार राय
🔊 Listen This News पटना ::-राजद के राष्ट्रीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि सुशासन बाबू के राज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चमकी बुखार के चपेट में गरीब परिवारों के बच्चे आ रहे हैं l मृतक बच्चों में से अधिकांश की आयु […]
|
पटना ::-राजद के राष्ट्रीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा है कि सुशासन बाबू के राज में बच्चों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चमकी बुखार के चपेट में गरीब परिवारों के बच्चे आ रहे हैं l मृतक बच्चों में से अधिकांश की आयु 1 से 15 वर्ष के बीच है l लेकिन इसके बावजूद नीतीश सरकार बीमारी को रोकथाम और लोगों को जागरुक करने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं।
राजद के राष्ट्रीय नेता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में 80 से ज़्यादा नौनिहाल काल के गाल में समा चुके हैं।सरकार और इसकी मशीनरी एक्सपोज्ड हो चुकी है।लेकिन अगर संवेदनहीनता और अराजक अकर्मण्यता के बाद भी चुनाव जीतने का फार्मूला हासिल हो तो फिर आम अवाम की फिक्र क्या करना !
उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र दोनों में एनडीए की सरकार है, लेकिन कि ना तो राज्य सरकार की तरफ से और ना ही केंद्र सरकार की तरफ से कोई खास कदम उठाए गए हैं l
राजद विधायक श्री शाहीन ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे से इतनी बड़ी संख्या में हुई बच्चों की मौत पर इस्तीफे की मांग भी की है l