नई पहलः गूगल ने गूगल अर्थ में पेश किया टाइमलैप्स फीचर, देख सकेंगे अपने शहर की 37 साल पुरानी सैटेलाइट तस्वीर

गूगल ने लांच किया टाइमलैप्स फीचर, देख सकेंगे अपने शहर की 37 साल पुरानी सैटेलाइट तस्वीर

वाशिंगटनः गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने गूगल अर्थ में ‘टाइमलैप्स’ फीचर पेश करने की घोषणा की है। यह 2017 के बाद सबसे बड़ा अपडेट है। इसके जरिये कोई भी व्यक्ति चार दशक के ग्रहों के बदलाव को देख सकेगा।

इसके लिए गूगल ने ने पिछले 37 वर्षों से 2.4 करोड़ उपग्रह चित्रों को संवादात्मक, खोजपूर्ण, 4डी अनुभव में संकलित किया है।

Google launches new timelapse feature people can see planet movement |  Googel Timelapse: ग्रहों के बदलाव को देखना हुआ आसान, गूगल ने लांच किया ' टाइमलैप्स' फीचर | Hindi News, राष्ट्र
पिचाई ने कहा, “हमने पिछली आधी शताब्दी के दौरान वातावरण में सबसे तेजी से बदलाव देखा है। यह मानव इतिहास में किसी अन्य समय की तुलना में सबसे बड़ा बदलाव है। गूगल अर्थ में नया टाइमलैप्स फीचर में पिछले 37 साल की 2.4 करोड़ सैटेलाइट तस्वीरों को इंटरएक्टिव 4 डी अनुभव के रूप में संकलित किया गया है।

भारतीय मूल के सुंदर पिचाई का प्रमोशन, बने Google की मूल कंपनी अल्फाबेट के  CEO - promotion of sundar pichai ceo of alphabet google parent company
गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई

गूगल अर्थ, अर्थ इंजन और आउटरीच की निदेशक रेबेका मूर ने कहा कि 2017 से गूगल अर्थ में सबसे बड़े अपडेट से लोग हमारे ग्रह को पूरी तरह नए रूप में देख सकेंगे। ‘‘गूगल अर्थ में टाइमलैप्स निश्चित रूप से आगे की ओर बड़ा कदम है।’’

(सौजन्यः द न्यूज बॉक्स)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार 

Related Articles

Back to top button