जेटी न्यूज मधुबनी

जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय मधुबनी के सभागार में जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 130 वीं जयंती मनाई गई।सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर कांग्रेसजनों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।कार्यक्रम को संवोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा ने कहा है कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी देश के आजादी आंदोलन में अग्रणी सेनानी के रूप में स्थापित हुए,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के मार्गदर्शन में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लिए औऱ कई बार जेल की यातना भी सहना पड़ा, डॉ आंबेडकर जी स्वतंत्र भारत के प्रथम कानूनमंत्री बने और संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में उन्होंने देश को बेहतरीन संविधान का निर्माण कर दिए,

वे कुशल प्रशासक, महान विधिवेत्ता थे,वे सादगी के प्रतिमूर्ति थे ,डॉ भीमराव साहेव समतामूलक समाज के पक्षधर थे,गरीब ,गुरबा के आवाज थे उन्होंने ही भेदभाव मिटाने एवम देश मे समानता लाने के लिए 10 वर्षों के लिए आरक्षण की व्यवस्था किए जो आजतक जारी है।कार्यक्रम में ऋषिदेव सिंह,मनोज कुमार मिश्र, मुकेश कुमार झा,पप्पू ,मो साबिर अहमद,प्रफुल्ल चन्द्र झा,आलोक कुमार झा,अमरेन्द्र प्रसाद,इश्तियाक अहमद,अमर ठाकुर,रमेश पासवान,विश्व नाथ पासवान, मो अबूबकर, अनिल चन्द्र झा,अशोक कुमार आदि थे। दुसरी ओर टाउन क्लब मैदान स्टेशन रोड मधुबनी स्थित लोजपा जिला प्रधान कार्यालय में लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माता दलितों के मसीहा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती जिला लोजपा परिवार मधुबनी के तत्वावधान में श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर बाबा साहेब सहित आधुनिक भारत के द्वितीय अम्बेडकर के रूप में संबोधित लोजपा के संस्थापक अध्यक्ष स्व.रामविलास पासवान जी एवं पूर्व सांसद स्व.रामचन्द्र पासवान जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कृतज्ञतापूर्वक भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित दी गई। आयोजित समारोह को दलित सेना के जिला अध्यक्ष गुरुदेव पासवान, जिला प्रधान महासचिव अनुपम राजा, जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा, मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता, वरिष्ठ लोजपा नेता शैलेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार पासवान, शिवजी पासवान, रघुवीर पासवान , अब्दुल अल्लाम,परवेज आलम, किशोर मंडल, संतोष पासवान,मनोज पासवान सहित दर्जनों नेताओं ने उनके लोकप्रिय व्यक्तित्व एवं कृतित्वों पर विस्तार से प्रकाश डाला।निवर्तमान जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने कहा कि बाबा साहेब का संपूर्ण जीवन देश एवं देश दलित एवं वंचित समाज के हित के लिए सदैव समर्पित रहा।

दलितों एवं गरीबों के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक विकास में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सदैव कृतज्ञतापूर्वक याद किया जाता रहेगा। बाबा साहेब के विचार आज भी काफी प्रासंगिक हैं। बाबा साहेब ने देश के दलित एवं वंचित समाज के उत्थान के उन्हें शिक्षित बनने, संगठित होकर संघर्ष करने हेतु जागृत किया । बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा शेरनी के दूध की तरह है, जो इसे पीएगा वह शेर की तरह दहाड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button