कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये स्वयंसेवी राहगीरों को नि:शुल्क उपलब्ध करायेगें मास्क।

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये स्वयंसेवी राहगीरों को नि:शुल्क उपलब्ध करायेगें मास्क।

जेटी न्यूज़

खोदावंदपुर/बेगूसराय। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को लेकर स्वयंसेवी चितिंत हैं.ऐसे स्वयंसेवियों ने बेगूसराय- रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मेघौल धर्मगाछी चौक से सागी इस्मैला तक आनेजाने लोगों को फ्री में मास्क उपलब्ध करायेगें. यह जानकारी सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा सेवा संस्थान के जिला समन्वयक राजेश चौरसिया ने दी है.

उन्होंने बताया कि उनका स्वयंसेवी संस्थान आपदा की घड़ी में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाती रहती है.कोरोना जैसी जानलेवा महामारी के खतरे से बचाने के लिये यह संगठन आमलोगों को न केवल मास्क पहनने, सोशल दूरी का पालन करने, लगातार साबुन से हाथ धोने के लिये प्रेरित करेगी, बल्कि गरीब गुरवें अनपढ़, शोषित पीड़ित लोगों को मास्क देकर उसे पहनने के लिये जागरूकता अभियान चलायेगी. मौके पर सीता देवी, विमल देवी, गीता देवी, निर्मला देवी, मीरा देवी, अर्चना कुमारी, राजीव रंजन, मुकेश अग्रवाल, बीटीएफ टीम अरुण कुमार सहनी, कंचन कुमारी, सुमन कुमारी, रौनक खातून सहित अन्य मौजूद थे.

Website editor :- savita maurya

Related Articles

Back to top button