सीएएस का फ्रांस दौरा

RKS Bhadauria Appointed Next Chief Air Marshal After Bs Dhanoa - रफाल विमान  खरीदने वाली टीम के चेयरमैन रहे आरकेएस भदौरिया होंगे नए वायुसेना चीफ |  Patrika News
एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया

नई दिल्लीः  फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल के साथ लगातार बढ़ते द्विपक्षीय रक्षा सहयोग के मद्देनजर, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया पीवीएसएम एवीएसएम वीएम एडीसी, आज आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस के लिए रवाना हो गए। सीएएस की 19-23 अप्रैल की यात्रा के दौरान दोनों वायु सेनाओं के बीच सहयोग को विस्तार देने के अवसरों में वृद्धि होगी।

सीएएस फ्रांस के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बैठकें और चर्चा करेंगे, साथ ही वह एयरबेसों और परिचालन केंद्रों का दौरा करेंगे। उनकी इस यात्रा से पहले फरवरी 2020 में फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल (एफएएसएफ) के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल फिलिप लेविने भारत के दौरे पर आए थे।

हाल के समय में दोनों वायु सेनाओं में महत्वपूर्ण परिचालन सहभागिता बढ़ी है। आईएएफ और एफएएसएफ द्विपक्षीय हवाई युद्धाभ्यास श्रृंखला ‘गरुड़’ में हिस्सा लेते हैं, साथ ही होप एक्सरसाइजेज में जो आखिरी बार एक्स डेजर्ट नाइट-21 अभ्यास जनवरी 2021 में एयरफोर्स स्टेशन जोधपुर में हुआ था। आईएएफ और एफएएसएफ ने मार्च 2021 में अन्य मित्र देशों के साथ संयुक्त अरब अमीरात वायु सेना द्वारा आयोजित एक्स डेजर्ट फ्लैग युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था।

सीएएस की यह यात्रा आपसी सहयोग को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

(साभारः पीआईबी)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button