इफको चार ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी, यूपी समेत इन राज्यों को फ्री में ऑक्सीजन मिलेगी

15 दिनों में 4 ऑक्सीजन प्लांट बनाएगी IFFCO, अस्पतालों को फ्री में होगी  सप्लाई; नोएडा पुलिस ने शुरू की प्लाज्मा डोनेशन की मुहिम - The Financial  Express

नई दिल्ली: सहकारी क्षेत्र की उर्वरक कंपनी इफको ने सोमवार को कहा कि वह 30 करोड़ रुपये के निवेश से उत्तर प्रदेश, गुजरात और ओडिशा में चार चिकित्सा ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करेगी और इसकी अस्पतालों में मुफ्त आपूर्ति की जाएगी. ये संयंत्र कलोल (गुजरात), आंवला और फूलपुर (उत्तर प्रदेश) और पारादीप (ओडिशा) में लगाए जाएंगे.

Meet Dr Udai Shanker Awasthi, The Man Who Scripted Indian Farmers  Fertiliser Cooperative IFFCO's Success Story | India.com
इफको के प्रवक्ता डॉ. उदय शंकर अवस्थी

इफको के प्रवक्ता ने को बताया, ”इस संबंध में आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है. ऑक्सीजन संयंत्रों को चालू होने में आज से कम से कम 15 दिन लगेंगे. एक दल खासतौर से इस परियोजना पर काम कर रहा है. इफको इसे जल्द से जल्द चालू करने की कोशिश करेगी.’

इफको ने चार ऑक्सीजन संयंत्रों पर लगभग 30 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इफको के प्रबंध निदेशक और सीईओ यू एस अवस्थी ने रविवार देर रात घोषणा की थी कि गुजरात के कलोल संयंत्र में 200 घन मीटर प्रति घंटे की क्षमता वाला ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इफको अस्पतालों को मुफ्त ऑक्सीजन देगा.

(सौजन्यः इकोनोमिक टाईम्स)

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button