डीएम अमित कुमार की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक सम्पन्न

मधुबनीः  जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर रेडक्रॅास सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम अमित कुमार ने कहा की हमें जिले के प्रत्येक नागरिक तक अपना संदेश पहुंचाना है, उन्हें जागरूक करना है। प्रदेश की सरकार और रेडक्रास सोसाइटी के पास जरूरत की सभी तरह की दवाइयों का भरपूर स्टॉक उपलब्ध है। कोविड-19 या अन्य किसी भी तरह की आपातकालीन परिस्थितियों में रेडक्रास सोसाइटी सदैव मानवता के लिये खड़ी रहती है और पूर्व की तरह इस बार भी खड़ी है।जनता को जरूरत पड़ने पर रेडक्रॅास सोसाइटी, मधुबनी इस आपदा की घड़ी में हर तरह से अपनी सेवा देने को तत्पर है। वे रेडक्रास में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मंगलवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डीएम अमित कुमार, सदर एसडीओ अभिषेक रंजन और सचिव डॉ. गिरीश पाण्डेय की उपस्थित में एक बैठक हुई। डीएम अमित कुमार एवं मधुबनी सदर एसडीओ अभिषेक रंजन सहित रेडक्रास से जुड़े सभी लोगों ने कोविड से लड़ने का अपना प्रण दोहराया।डीएम ने कहा कि इससे बचने के उपायों और सावधानी के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जल्द से जल्द बताने की जरूरत है। इस तरह की जागरूकता का उद्देश्य मास्क का अनिवार्य प्रयोग, दो गज की दूरी का पालन, साबुन से बार—बार हाथ साफ करना, सेनिटाइजर का उपयोग करना और अन्य सभी प्रकार के सफाई रखने के बारे में लोगों को बताना है। आईआईएम के डॉ. गोविंद झा और सचिव डॉ. नागेंद्र कुमार यादव ने अपनी सहमति दी। जिसके तहत मंगलवार को पहला कैम्प मधुबनी के गिलेशन बाजार में इन्द्रभूषण रमण, अमित महासेठ, सुरेश बैरोलिया और अजय धारी सिंह के संयोजन में किया गया।

संपादिकृतः ठाकुर वरूण कुमार  

Related Articles

Back to top button