कोरोना-संकट में सहायता के लिएआगे आया आकाश फाउंडेशन

मोतिहारीlपु०च० :-

पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं।लगभग पूरी देश-दुनिया मे लॉक-डाउन की स्तिथि बनी हुई हैं।हमारे देश भारत मे भी कोरोना की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा हैं।सारी तरह की गतिविधियों पर इस त्रासदी ने ब्रेक लगा दिया हैं और लोग अपने ही घरों में कैद होने के लिये मजबूर हो गए हैं।बिहार भी इससे अछूता नही हैं।एक तरफ पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा हैं वही मानवता पर भी संकट के बादल गहराता जा रहा।कई ऐसी घटनाएं घटी या घट रही हैं जो रुह को अंदर तक झकझोर दे रही हैं।इस विकट परिस्थिति में भी कुछ लोग आगे बढ़कर जरूरतमंदों का सहारा बन रहे हैं।इसी कड़ी में अपना नाम शुमार कराते हए मोतिहारी(पू.च.) का आकाश गुप्ता फाउंडेशन भी कोरोना संक्रमित मरीजो,असहाय व जरूरतमंदों के मदद के लिए आगे आया हैं।इस संस्था के द्वारा 9 मई से प्रत्येक दिन सुबह-शाम 200 फूड-पॉकेट के साथ-साथ साबुन,सैनीटाइजर का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा हैं।वही आकाश गुप्ता फाउंडेशन के प्रोपराइटर आकाश गुप्ता के द्वारा इस कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ते हुए 12 मई को कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए 25 की संख्या में नोबिलाइजर मशीन शीर्षत कपिल अशोक जिला पदाधिकारी, पूर्वी चम्पारण को सुपुर्द किया गया।जिला प्रशासन,पू.च.सहित शहर के प्रबुद्धजनों ने आकाश गुप्ता फाउंडेशन के इस सामाजिक कार्य की भूरी-भूरी प्रंशसा किया हैं और संस्था के प्रोपराइटर आकाश गुप्ता को शुभकामना दिया हैं।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button