बॉस के सहारे बिजली के तार, हो सकता है बड़ा हादसा ग्रामीणों ने आक्रोश मुखिया वार्ड व विभाग के खिलाफ ने किया प्रदर्शन

जेटी न्युज / बेतिया

जेटी न्युज/बेतिया:- आपको बता दें कि बिहार सरकार का दावा करती हैं कि शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हर घर बिजली की रोशनी दी गई हैं लेकिन यह दावा योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के खटवानीया जरलपुर पंचायत की एक वार्ड में विफल साबित हो रही है वह इस पंचायत के वार्ड नंबर 15 के ग्रामीण तबरेज आलम ,जाहिद हुसैन अंसारी ,भगेलु मुखिया कियामोदीन अंसारी, कैलाश मुखिया ,मुख्तार अंसारी ,लालू साह राबैया खातून हासमा खातून इत्यादि ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग 2 वर्षों पहले बिजली विभाग की कर्मियों को लगभग 2 दर्जन से अधिक लोगों ने मीटर और बिजली खंबा के लिए 200-₹200 दिया हैl

मगर इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ जिससे मजबूरन बास के सहारे अपने पैसा से तार खरीद कर बिजली जलाने को मजबूर है और कई घर अंधेरा भी है वहीं बिजली के शर्ट शर्ट शर्कीट से कई घर जल गया है और वर्षा के समय में अर्थिंग उठा लेता है जिससे बड़ा हादसा होने की डर है इस संबंध में पंचायत के मुखिया भोला यादव वार्ड सदस्य विरेंद्र बैठा से कई बार इसका शिकायत की गई है लेकिन इस दिशा में कोई हम गरीबों को मदद नहीं किए वही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुखिया भोला यादव सिर्फ चुनाव के समय में हम लोगों की क्षेत्र में आते हैं जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भरा है जेई रौशन कुमार ने बताये कि हमारे याहा से ईन लोगो का कनेक्शन नही दी गई है । उपभोक्ताओं को आवेदन करने पर मिटर व खम्भा दीया जायेगा l

Related Articles

Back to top button