दिल में जज्बा और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो रास्ते में आने वाली तमाम मुश्किलें बौनी साबित

दिल में जज्बा और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो रास्ते में आने वाली तमाम मुश्किलें बौनी साबित


जे टी न्यूज़

मोतिहारी: अगर दिल में जज्बा और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो रास्ते में आने वाली तमाम मुश्किलें बौनी साबित हो जाती है। इस कथन को चरितार्थ करते हुए शहर के बेलबनवा निवासी मंसूर आलम व्यवसायी के पुत्र सुलेमान आलम ने 66 वीं बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा में 234 वां रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया गया है। सुलेमान आलम को अपर जिला परिवहन पदाधिकारी को पद दिया गया है। श्री आलम शुरू से मेधावी रहे हैं। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा जीवन पब्लिक स्कुल से प्रथम श्रेणी से पास किया। साथ ही स्नातक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0), मंडी से उन्होंने 2015 में उत्तीर्ण किया। उत्तीर्ण के पश्चात बिहार सरकार में उनकी नौकरी सहायक अभियंता के रूप में हो गई। परंतु उन्होंने नौकरी को त्याग कर सिविल सेवा की तैयारी में जुट गए।

परिणाम स्वरूप उन्हें 66 वीं बिहार लोक सेवा आयोग अंतर्गत अपर जिला परिवहन पदाधिकारी का पद प्राप्त हुआ। श्री सुलेमान ने तैयारी कर रहे युवाओं को बताया कि पी0टी0 परीक्षा के साथ ही मेंस परीक्षा की तैयारी लगातार करते रहना चाहिए तथा लेखन पद्धति पर पूरा ध्यान देना चाहिए। वहीं उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरूजनों को दिया है। श्री आलम की सफलता पर मुहल्लेवासियों में खुशी की लहर देखी गई एवं सभी ने बधाई दिया। साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री सादिक अख्तर ने श्री आलम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। बधाई देने वालों में हामिद रजा, आदित्य कुमार, अहमद रजा, समर अली, प्रशांत झा, मोहम्मद ग़ालिब सहित अन्य शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button