कार्य मे शिथिलता एवं गड़बड़ी करने वाले बक्शे नही जाएंगे – डीएम

जेटी न्यूज़/पटोरी / उदय कुमार

पटोरी (समस्तीपुर)::-
पटोरी अनुमंडलीय क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को डीएम शशांक शुभंकर ने अनुमंडल क्षेत्र के पटोरी, मोहनपुर एवं मोहीउद्दीननगर प्रखंड क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम श्री शुभंकर ने अनुमंडलीय क्षेत्र के योजनाओं से संबंधित पदाधिकारियों से कार्य की अघतन जानकारी लेते हुए कई निर्देश भी दिया एवं कहा कि कार्य मे शिथिलता एवं गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मचारी बक्शे नहीं जाएंगे ।

समीक्षा उपरांत डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पत्रकारों को बताया कि प्रखंड राजस्व, नल जल, नाली गली, एवं अन्य सभी सात निश्चय योजना की समीक्षा की गई है। वही पूर्व में नल जल योजना की जाँच के दौरान कमी पाया गया था जिस पर कार्यवाही नहीं हुआ है उसे कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर एसडीओ मो. जफर आलम, पटोरी बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार, पटोरी सीओ चंदन कुमार, मोहनपुर बीडीओ राम पुकार, मोहनपुर सीओ चंद्रकांत कुमार, मोहिउद्दीन नगर बीडीओ कृष्णा कुमार,मोहिउद्दीन नगर सीओ प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button