अनमोल जीवनआयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा शोध केन्द्र की बैठक का हुआ आयोजन।

बेतिया।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के, प्रगति नगर ,वार्ड नंबर 35 बेतिया मे, आयुर्वेद एवं प्राकृतिक चिकित्सा शोध केंद्र की एक बैठक किया गया, इस बैठक की अध्यक्षता, (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय सचिव ,मो साहेब एस एस खान उर्फ आफताब रौशन ,के द्वारा किया गया, इस बैठक का उद्देश्य लोगों के स्वास्थ्य एव बेहतरीन उपचार हेतु किया गया,इस पद्धति से इलाज होने में, लोगों का सेहत ठीक हो रहा है। इनके अच्छे इलाज के कारण,रोगी,मोतिहारी,पंजाब गोरखपुर,पटना,वैशाली अरेराज,छपरा,सीतामढी
वाल्मीकिनगर ऐसे बहुत सारे जगह से लोग इलाज के लिए आ रहे हैं, आफताब रौशन ने कहा कि मरीज का सेहत ही मेरा धर्म और इमान है। पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है ,पर मै दूखियारा, बेसहारा, लचार लोगों का बेहतर से बेहतर इलाज करके शांति प्राप्त होती है, समाज में लोग, डाँक्टर को भगवान समझते है, कैंसर जैसे ला इलाज बिमारी और सूगर जैसे नही छूटने वाले बिमारी को भी मेरे इलाज के माध्यम से ईन बिमारियों को जड से छुड़ा दिया गया है। मेरे द्वारा जिन जिन बिमारियों का उपचार किया जाता है किसी भी स्टेज का कैंसर,किडनीफेलियर,शुगर,ब्लडप्रेशर,हृदय ब्लौक,आँखों की कोई भी गम्भीर रोग ,जैसे ,दमा, अस्थमा,झय रोग (टि.बी.) गुर्दे की पथरी ,चाहे कितने भी बडा क्यो ना हो,गठिया, सुजन व दर्द किसी भी अंग का गुप्त रोग (बांझपन) स्त्री तथा पुरूष दोनों सम्पर्क कर अपना इलाज करा सकते हैं, हाट अटैक घात आने पर,गम्भीर लकवा,पैरालाइज, हेपटाईटीस A.B.C.D.E (पिलिया ), लीवर,बवासीर,फीस्टूला या भकन्दर ,खुनी या बादी,पागलपन,सिर दर्द,माइग्रेन,
ब्रेन मलेरिया,टाईफाइड,चिकेन गुनिया,डेंगू माता (चेचक) व अन्य बुखार,शरीर मे किसी भी प्रकार का घाव या शरीर का कोई भी अंग सड़ जाना,पेशाब में रूकावट सभी प्रकार की त्वचा (चर्म रोग )गले मे कोइ भी इन्फेक्शन (टौन्सील), नाक की हड्डी बढ ना, अधिक खराटे आना नींद न आना,कमजोरी,हाँथ पैर मे जलन,
पेट मे गैस,पेट में बच्चा उल्टा होना,कोमा में चले जाना,डाइरिया या दस्त,निमोनिया,नसों में जकड़न,अल्सर,मुह मे घाव,बच्चेदानी,मिर्गी,
सिर एव रीढ की हड्डी का चोट एव नस सम्बंधित रोगों का इलाज होता है।महिलाओं के हर तरह के रोग का इलाज,सफेद पानी,पेट दर्द,मासिक धर्म मे ज्यादा दर्द,शवेतप्रदर व समय पर ना होने से सही ईलाज मासिक धर्म बंद हो गया हो ,10 साल,20 साल, 30 साल से संतान पैदा ना हो रहा हो तो इन सभी समस्याओं का समाधान मेरे इलाज के माध्यम से सम्भव है। एक दो नही पूरा डाँक्टर वैध का पैनल हमारा आपकी बिमारीयो पर विचार कर उसका ईलाज यहा करते हैं।
डाँक्टर प्रीसं राज (B.A.M.S) गोल्डमेडलिस्ट आयुर्वेद फिजिसियन एण्ड M.D है। वही इस बैठक में उपस्थित, अख्तर अली,मुन्ना साह,डाँक्टर नागेन्द्र कुमार,नागेन्द्र पासवान,हैदर अली,नेहाल इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Edited By :- savita maurya 


