बंद पड़े लोहट,सकरी एवं रैयाम चीनी मिलों को अबिलम्ब चालू कराए जाने के साथ ही यास चक्रवाती तूफान पीड़ितों को मुआबजा की मांग को ले कर माले के द्वारा आंदोलन की चेतावनी

मधुबनी।

मालेनगर अबस्थित भाकपा-माले के जिला कार्यालय में अखिल भारतीय किसान महासभा (AIKM) के जिला कमिटी की बैठक जिला अध्यक्ष महाकांत यादव की अध्यक्षता में संचालित बैठक को संबोधित करते हुए किसान महासभा के जिला सचिव प्रेम कुमार झा ने कहा कि जिला में बंद पड़े लोहट,सकरी व रैयाम चीनी मिलों को चालू कराने के लिए आंदोलन समय समय पर किसान महासभा करता रहा है। अभी यहां के चीनी मीलों से इथोनोल उत्पादन के लिए 400/-करोड़ का आबंटन की घोषणा किसान आंदोलन की जीत है। उन्होंने आगे कहा कि यास तूफान से फसलों की बर्बादी मधुबनी जिला में भी हुआ है।इस क्षति का आंकलन कराते हुए 25000/-रूपया प्रति एकड़ फसल क्षति मुआवजा किसानों और बंटाईदारों को मीलना चाहिए। किसान महासभा लोहट, सकरी, रैयाम चीनी मिलों को अबिलंब चालू कराने और यास तूफान से फसल क्षति मुआवजा के लिए आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दिया है। पहले चरण में राजनगर, रहिका और पंडौल प्रखंडों में अभियान की शुरुआत किया जायेगा। बैठक को किसान महासभा के जिला अध्यक्ष महाकांत यादव, खेग्रामस के जिला सचिव बेचन राम, किसान महासभा के बिशंभर कामत,सुरज मुखिया,बिद्धानंद यादव, ने भी संबोधित किया।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button