विद्यार्थी परिषद ने सैनिटाइजेशन अभियान किया शुरू

संवाददाता प्रिया सिंह

बाढ़-कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाढ़ के कार्यकर्ता द्वारा माईकिंग के माध्यम से जागरूकता एवम सैनिटाइजेशन सेवा की शुरुआत की है पिछले वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान विभिन्न तरीकों से अभियान चलाया था। अभाविप इस कठिन घड़ी में जनसेवा और क्षमतानुसार जनमानस को पीड़ा को कम करने में लगी हुई है। परिषद कार्यकर्ता उमेश कुमार ने बताया कि इस बार करोना कि दूसरी लहर काफी तेजी से आगे बढ़ रही है एवम प्रकोप भयावह है। इसलिए हम लोगों को मजबूती से उसके खिलाफ लड़ने के लिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन करना पड़ेगा। उसके लिए सभी सरकारी व गैर सरकारी संगठनों को आगे आकर सेवा देना होगा। सेवा के इस कड़ी में सैनिटाइजेशन टीम के प्रमुख विक्की कुमार, सनी कुमार ,गौरव सिंह, गौतम सिंह, साकेत सिंह, नीतीश कुमार के द्वारा बाढ़ थाना परिसर, बाढ़ नगर पालिका, स्थानीय अनुमंडल अस्पताल को सैनिटाइज किया गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने अभाविप के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रशासन का कार्य आसान होता है और मनोबल बढ़ता है । इस अवसर पर परिषद् सदस्य मुरली मनोहर मंजुल, विशाल कुमार , रुद्र कुमार , मुकुल कुमार,घनश्याम कुमार शुभम सिंह आदि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button