पौधे लगाओ -जीवन बचाओ ” विषयक विचार -गोष्ठी आयोजित 

समस्तीपुर :-

आज दिनांक -05.06.21 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छात्र राजद समस्तीपुर के बैनर तले जितवारपुर चौक स्थित “लालू की रसोई ” परिसर में आम -अमरुद-जामुन के फलदार पौधे लगाए गए, कार्यकर्ताओ के बीच पौधे वितरित किए गए तथा “पौधे लगाओ -जीवन बचाओ ” विषयक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई l 

अध्यक्षता – छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव , संचालन – जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , विषय प्रवेश व स्वागत सम्बोधन – छात्र राजद नेता अजित आनंद तथा धन्यवाद् ज्ञापन – छात्र राजद नेता मुकेश यादव ने किया l 

अपने सम्बोधन के क्रम में जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस, पर्यावरण की सुरक्षा और जागरूकता के लिए मनाया जाता है l उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी है l पौधे हमारे वातावरण को हरा-भरा रखते है l प्रकृति का संतुलन बनाने में वृक्षों का बड़ा महत्व है l हर नागरिक को चाहिए की वह अपने घर में कम-से-कम 01 से 02 पौधे अवश्य लगाए l मौके पर छात्र राजद जिलाध्यक्ष सतीश यादव , ट्रेड यूनियन नेता संतोष कुशवाहा , यादव सेना के जिलाध्यक्ष अमित उर्फ अट्टा यादव, जिला राजद नेता मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , सैयद फैसल आलम मन्नू , युवा राजद के जिला महासचिव प्रिंस यादव , युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष शम्भु  यादव , छात्र राजद नेता अजित आनंद , प्रशांत यादव , संजीत यादव , दिवाकर यादव , मुकेश यादव , ब्रजेश यादव , आर्यन यादव तथा सुमन कुमार आदि मौजूद थे l

Edited By :- savita maurya

Related Articles

Back to top button