चालीस वर्षों से बंद पड़े रामा कास्ट कारखाना को चालू किया जाए

जेटी न्युज,मोतिहारी-: शहर के बरियारपुर रामा कास्ट कर खाना को लेकर आज समाजसेवी उमा शंकर प्रसाद ने मुख्यमंत्री को पत्र द्वारा अवगत कराया कि रामा कास्ट कारखाना मोतिहारी में लगभग 1200 सौ मजदूर कार्यरत थे जो कारखाना के बंद होने से भूखमरी के शिकार होकर धीरे धीरे मरते चले गए तथा मजदूरों के उत्तराधिकारी अभी भी कारखाना चालू होने की प्रत्याशा में आस लगाकर इंतजार कर रहे हैं। वही यह भी कहना है कि कारखाना चालू कराने एवं मजदूरों के बकाया मजदूरी भुगतान हेतु मजदूरों द्वारा कितने धरना सत्याग्रह अनशन चलाया गया परंतु कारखाना मालिक के अड़ियल रवैया के कारण बंद कारखाना अभी तक चालू नहीं हुआ तथा मजदूरों का बकाया भुगतान नहीं किया गया जो दुख एवं जांच का विषय है वही श्री प्रसाद ने बताया कि कारखाना चालू कराने के लिए कारखाना मालिक करोड़ों रुपैया सहायता अनुदान सरकार से मिला था। उसको लेकर कारखाना मालिक भाग गया है। जो जांच का विषय है। बंद पड़े रामाकांत कर खाना रामा कास्ट कारखाना चालू कराने का कृपा की जाए ताकि चंपारण के बेरोजगार मजदूरों को रोजगार मिल सके।

Related Articles

Back to top button