विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह पेड़ लगाएं: दुर्गेश राय

जेटी न्यूज़,
आर.के.राय

समस्तीपुर-: जदयू बिहार प्रदेश प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय द्वारा एक पिसी जारी कर कहा गया है कि पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्षो को निर्देश दिया जाता है कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह 5 जून से 10 जून तक निम्न तिथि के अनुसार अपने प्रखंडों में ऑक्सीजन देने वाला पेड़ लगाए और पंचायत स्तर पर भी अपनी निगरानी में पेड़ लगाने का कार्यक्रम चलाए। इस मौके पर 6 जून को वारिसनगर, कल्याणपुर, पूसा, समस्तीपु,
7 जून को ताजपुर, मोरवा, पटोरी, मोहनपुर, 8 जून को मोहिउद्दीननगर, सरायरंजन, उजियारपुर, विद्यापतिनगर, 9 जून को दलसिंहसराय, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, 10 जून को बिथान, सिंघिया, शिवाजीनगर, खानपुर।

इनमें मुख्य रूप से ऑक्सीजन देने वाले पेड़ पीपल बड़गद नीम तुलसी का पेड़ प्राथमिकता के साथ लगाए और पेड़ लगाते हुए तस्वीर जिला कार्यालय को भेजकर अवगत कराएं।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button