42 बिहार बटालियन एनसीसी एनसीसी शिविर का किया गया समापन

42 बिहार बटालियन एनसीसी एनसीसी शिविर का किया गया समापनजे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) 42 बिहार बटालियन एनoसीoसीo सासाराम के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन 12 जून से 21 जून तक किया गया, जिसमें 611 कैडेट्स ने भाग लिया। शिविर के दौरान कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, फायरिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट और वेपन ट्रेनिंग जैसी सैन्य गतिविधियों में प्रशिक्षित किया गया। खेलकूद के अंतर्गत टग ऑफ वॉर, वॉलीबॉल और खो-खो जैसे खेलों का आयोजन भी हुआ। सांस्कृतिक गतिविधियों में लोक नृत्य, लोक गायन और कविता पाठ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। जिनमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में विशेष रूप से एसएसबी स्पेशल एंट्री एवं भर्ती प्रक्रियाओं, आपदा प्रबंधन, मॉक ड्रिल, सर्वाइवल, साइबर क्राइम, अग्नि सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कक्षाएं चलाई गईं। गया आर्मी रिक्रूटिंग ऑफिस द्वारा सेना में भर्ती की प्रक्रिया एवं मापदंडों पर कैडेट्स को जानकारी दी गई। शिविर के अंतर्गत सामाजिक सरोकारों को भी महत्व दिया गया। ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के तहत कैडेट्स द्वारा मुंडेश्वरी धाम गांव में रैली निकाली गई, तथा ‘स्वस्थ भारत, स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत मुंडेश्वरी धाम परिसर एवं आस पास की सफाई हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए साथ ही कई कैडेटों को मेडल एवं एनसीसी पदाधिकारियों को स्ट्रीटिफिटेक देकर सम्मानित किया गया। शिविर में बिहार एवं झारखंड निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल ए एस बजाज एवं गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश का हुआ आगमन। आगमन के दौरान सबसे पहले उन्हें क्वार्टर गार्ड विजित कराया गया। उसके बाद बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर द्वारा कैंप ब्रीफिंग दिया गया। फिरंगी रेंज, कैडेट लिविंग एरिया का निरीक्षण किया गया। समापन अवसर पर उत्कृष्ट योगदान हेतु लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमारइसी कैंप में आरoडीoसीo एवं टीoएसoसीo का भी चयन किया जाएगा इस कैंप में फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, सेकंड ऑफिसर रोहित कुमार, विनय कुमार, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, सीनियर जीo सीo आईo बिमला कुमारी, जीo सीo आईo सुप्रिया रंजन सीoटीoओo ओम प्रकाश, प्रतिमा देवी, सूबेदार मेजर ललित कुमार, सूबेदार संजय कुमार सिंह, अवधेश कुमार, नायब सूबेदार परसाराम, मोहन सिंह, बीएचएम रमन कुमार सीoएचoएमo राजेश कुमार, दीपक कुमार, सौरभ कुमार राॅय, ओम प्रकाश, हवलदार अमित कुमार, जगपाल सिंह, अभय ओम, एक्स सर्विस मैंन सूबेदार ओरनरी कप्तान नितेश कुमार , सूबेदार प्रमोद कुमार, बीसीए रौशन सिंह, अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार कैंप सीनियर रौशन कुमार सोनम कुमारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजित शिविर के आखिरी शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक, लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप कुमार ने किया।

Related Articles

Back to top button