बाँका: भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल,लोग ले रहे है शीतल पेय पदार्थ का सहारा

जेटी न्यूज

 रजौन,बांका: जेष्ठ मास के मृगशिरा नक्षत्र के क्रम में गर्मी और झुलसा देने वाली धूप दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक भीषण गर्मी से लोग परेशान रहे।जून की गर्मी पड़ने से प्रखंड वासी बेहाल है। मंगलवार को दोपहर में सूरज आग उगलने लगा।भीषण गर्मी से हर कोई बेहाल हो गया ।सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को उठानी पड़ रही है।धूप की चुभन और लू के थपेड़ों ने लोगों को झुलसाया। जिसके कारण दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आया।सूर्यास्त के बाद भी लोगों को राहत नहीं मिली।इस कड़ाके की धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है।गर्मी के कारण सीजनल बीमारियां भी बढ़ रही है।इस भीषण गर्मी के कारण आइसक्रीम,कोल्ड ड्रिंक,शीतल पेय पदार्थ आदि की दुकानों पर अच्छी भीड़ दिख रही है। लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थ का सेवन कर रहे हैं। दोपहर के समय में सूरज की तपिश से लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान बिजली का भी आंख मिचौली का खेल दिनभर जारी रहा। जिसके कारण घरों में भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा।ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं।वहीं लोग गर्मी से राहत के लिए आइसक्रीम का भी सहारा ले रहे हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button