बाँका: प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर रजौन सीएचसी एवं नवादा एडिशनल पीएचसी में 125 गर्भवती महिलाओं का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

जेटी न्यूज

बांका,रजौन:  सीएचसी रजौन एवं एडिशनल पीएचसी नवादा में बुधवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा दिवस के अवसर पर 125 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवाइयां दी गई।बीएचएम राजेश रंजन ने बताया हेड क्वार्टर सीएचसी में 85, नवादा एडिशनल पीएचसी में  40 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य जांच उपरांत दवाइयां दी गई।रजौन में सीएचसी प्रभारी डॉ ब्रजेश कुमार,डॉ कुमारी अर्चना प्रसाद,डॉ. रूबी रेड्डी एवं नवादा एडिशनल में डॉ. शाहनवाज आलम ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों एवं एएनएम के सहयोग से गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबिन,एचआईवी, एचबीएसएजी,बीपी,यूरिन,वजन आदि टेस्ट के उपरांत आयरन कैल्शियम आदि की दवाइयां दी जा रही थी।कमी पाई जाने वाली गर्भवती महिलाओं को 21दिसंबर को फिर से फॉलोअप के दिन आने के लिए कहा गया है। मालूम हो कोविड-19 वैश्विक महामारी के दूसरे लहर को लेकर लॉकडाउन बुधवार को ही अनलॉक हुआ है।इस कारण जानकारी के अभाव में गर्भवती महिलाओं की काफी कम संख्या रही।इस क्रम में रजौन में पारा मेडिकल स्टाफ सरोज,बबीता मेंनिका,संजू ,रेखा,अंजू एवं नवादा एडिशनल पीएचसी में खुशबू,सुमन कुमारी सहयोग कर रही थी।

 

Related Articles

Back to top button