*ग्रामीण आवास सहायक संघ की बैठक संपन्न हुई। रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट, समस्तीपुर बिहार। सब पे नजर सबकी खबर।*
रमेश शंकर झा के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट,
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड में ग्रामीण आवास सहायक संघ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के रूप में भारतेंदु भूषण को, उपाध्यक्ष के रूप में राकेश कुमार को, सचिव के रूप में पंकज कुमार को ,कोषाध्यक्ष के रूप में प्रवीण कुमार को और मीडिया प्रभारी के रूप में राकेश कुमार को चुना गया।
इस बैठक के मौके पर प्रखंड के ग्रामीण आवास सहायक देसरी कररख पंचायत के राजीव रंजन, चोरा टभका पंचायत के आशुतोष कुमार, महाथी उत्तर पंचायत के नवीन कुमार, आलमपुर कोदरिया पंचायत के राकेश कुमार, साख मोहन पंचायत के पंकज कुमार, सिंघिया बुजुर्ग उत्तर पंचायत के प्रवीण कुमार, नरहन पंचायत के आशीष कुमार, बोरिया पंचायत के अरविंद कुमार और वाजिदपुर बम्वैया पंचायत के आलोक कुमार आदि ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित थे।