जाप सुप्रीमो को अविलम्ब रिहा करो।
जेटी न्यूज
अमरदीप नाराययण प्रसाद
जेटी न्यूज,-: बिहार के समस्तीपुर में जाप कार्यकर्ताओ ने शहर में निकाला जुलूस और रखी अपनी मांगे पढ़ाई नही तो शुल्क नहीं, हॉस्पिटल की व्यवस्था को मजबूत करो,कृषि को मनरेगा से जोड़ो और जाप सुप्रीमो को अविलम्ब रिहा करो आदि मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने आज जिला मुख्यालय में लोक न्याय मार्च निकाला । नेतृत्व जाप जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाप युवा परिषद अध्यक्ष अर्जुन यादव,मजदूर सेल अध्यक्ष अनिल कुमार,मुकेश यादव,चन्दन यादव,पिंटू यादव,मोहम्मद शहनवाज,अंकेश यादव,अविषेक कुमार पिंटू,हरीश कुमार,सरोज कुमार,राहुल यादव,शेखर यादव,मनीष यादव,अमरजीत कुमार,राजेश कुशवाहा,वीरेंद्र कुशवाहा के अलावे सैंकड़ो जाप कार्यकर्ता थे।
प्रिंस कुमार, राहुल, गौतम कुमार, सुमन कुमार, उदय कुमार विजय कुमार, पवन कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार, सद्दाम हुसैन, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, गोविंद कुमार, मोहम्मद शादाब मोहम्मद हसन, अजय यादव , विवेक यादव, अमन पूर्व।